
हाथरस 22 नवंबर । आज मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा टीकाकरण सत्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। प्रथम निरीक्षण आंगनवाड़ी केंद्र नवीपुर कलां में किया गया, जहाँ पुष्पेंद्रवीर (डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर), मालती (एएनएम) तथा कांती कौशिक (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) उपस्थित मिलीं। बताया गया कि 39 ड्यू टीकों में से 14 टीके तथा 3 गर्भवती महिलाओं में से 2 का टीकाकरण किया जा चुका था। दूसरा निरीक्षण आयुष्मान आरोग्य मंदिर मीतई में किया गया, जहाँ सीएचओ अंजली शर्मा उपस्थित थीं और उनके द्वारा 11 मरीज देखे जा चुके थे। केंद्र पर लगभग 50 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं तथा सभी पंजिकाएं व्यवस्थित रूप से मेन्टेन की गई थीं। हालांकि, केंद्र तक जाने का रास्ता खराब पाया गया तथा भवन के दरवाजे टूटे हुए होने के कारण आवारा पशुओं के अंदर आने की समस्या सामने आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिसर की साफ-सफाई, रास्ते की मरम्मत तथा टूटे हुए दरवाजों की तत्काल सुधार व्यवस्था कराई जाए। तीसरा निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदपा में किया गया, जहाँ फार्मासिस्ट हरेन्द्र सिंह राना एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले। ज्ञात हुआ कि डॉ. सुनील वर्मा मेला प्रतिकर अवकाश पर थे। निरीक्षण के समय तक 32 मरीज देखे जा चुके थे तथा 90 प्रकार की दवाएं उपलब्ध थीं। अस्पताल में रखी व्हीलचेयर टूटी हुई मिली, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जानकारी मिली कि चिकित्सालय में एआरवी इंजेक्शन नहीं लगाए जाते हैं।











