
हाथरस 21 नवंबर । कोतवाली सासनी के गांव लुड्डो नगला निवासी मोन्टी उर्फ हिमांशी पुत्री विजय कुमार की शादी 14 फरवरी 2025 को कपिल पुत्र शेरसिंह निवासी नवचेतना बिहार सोसायटी खैडा कॉलोनी मदर इण्डिया स्कूल के पास थाना खैडा जिला गाजियाबाद के साथ हुई थी। उसी दिन मोंटी की बडी बहन खुशबू का विवाह भी गाजियाबाद के सेवानगर निवासी के साथ सम्पन्न हुआ था। पिता ने विवाह में ससुरालीजनों की मांग के अनुसार करीब 12 लाख रुपए खर्चा किया था। जिसमें तीन लाख का फर्नीचर आदि व घरेलू सामान दोनों बहनों को अलग-अलग दिया था। बडी बहन अपनी ससुराल में राजीखुशी रह रही है। लेकिन विवाह के बाद से ही मोंटी का पति व ससुर, सास, जेठ, जैठानी, कम दहेज मिलने का उलाहना देने लगे और अतिरिक्त दहेज में 1 बुलट बाइक व प्लाट के लिये 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। तरह-तरह से परेशान व प्रताडित करने लगे। पिता ने ससुराल के लोगों को समझा-बुझाकर आ गये, लेकिन ससुराल के उत्पीड़न कम नहीं हुआ। आरोप है कि पति आये दिन शराब पीकर अपने परिजनों की साजिश से मारता पीटता। आरोप है कि 27 जून 2025 की सुबह करीब 10 बजे विवाहिता को ससुराल के लोग कार में बिठाकर मायके ले गए और फिर गांव के बाहर गाडी रोककर मारपीट व गाली गलौज करते हुए गाड़ी से धक्का मारकर चले गए। ससुराल के लोगों को पिता ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग अपनी अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े हुए हैं।










