
हाथरस 21 नवंबर । कोतवाली सदर इलाके के किला गेट गणेश मार्केट निवासी ध्रुव सक्सैना पुत्र संजीव कुमार सक्सैना ने घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि तीन महीने पहले देवछठ मेले पर एक लडका जिसका नाम पवन उर्फ तन्नू है, वह वाइक लेकर बहुत तेजी से जा रहा था। जिस पर पीड़ित के पिता में बहुत तेजी से टक्कर मार दी। पिताजी ने उसे समझाया तो उसने बाइक से उतकर उनको 4-5 थप्पड मार दिये और धमकी देकर चला गया। इसी बात को लेकर कुछ लड़के 5-6 दिनों से ध्रव को ढूंढ रहे थे। 14 नवंबर 2025 को उसे ढूंढते हुए आरोपी उसके घर आ गए। यहां पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए ध्रुव को जान मारने की कोशिश की। बीच-बचाव में आई उसकी बहन को भी धक्का मारा और मारपीट की। मारपीट व हंगामा होते देख मोहल्ले के लोग जमा हो गए। यह देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। यहां पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।










