
दोहा 21 नवंबर । राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए टीम ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए भारत ए को सुपर ओवर में मात देकर फाइनल में जगह बना ली। मुकाबला आखिरी गेंद तक रोमांच से भरा रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश ए ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। टीम की ओर से हबिबुर रहमान ने अर्धशतक लगाया जबकि एसएम महरोब ने मात्र 18 गेंदों में एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे। भारत को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे। हर्ष दुबे के शॉट पर भारत ने दो रन लेने की कोशिश की। इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान और विकेटकीपर अकबर अली ने रन आउट करने के प्रयास में गेंद स्टंप्स की ओर फेंकी, लेकिन गेंद चूककर ऑफ साइड में चली गई, जिससे भारत ने तीन रन लेकर मैच बराबरी पर ला दिया। 20 ओवर के बाद दोनों टीमें 194-6 पर बराबर रहीं, और मुकाबला सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में भारत की ओर से कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बल्लेबाजी करने उतरे। बांग्लादेश के गेंदबाज़ रिपोन ने पहली ही गेंद पर जितेश को बोल्ड कर दिया और अगली ही गेंद पर आशुतोष शर्मा कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना सकी। जीत के लिए बांग्लादेश को सिर्फ एक रन चाहिए था। सुयष शर्मा ने पहली गेंद पर यासिर अली को कैच आउट कराया, लेकिन अगली गेंद वाइड रही, जिससे बांग्लादेश ने मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में भारत की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में न भेजने के फैसले पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।










