
हाथरस 21 नवंबर । हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में एक परिवार ने उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और तोड़फोड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पूरी घटना कथित रूप से सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की। घटना 18 नवंबर की रात की बताई जा रही है। कछपुरा गांव निवासी हाकिम सिंह पुत्र महावीर सिंह ने शिकायत में बताया कि तीन दिन पहले उनके परिवार में आपस में झगड़ा हो गया था। उन्होंने विवाद की सूचना पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 पर दी थी। शिकायत के अनुसार, सूचना पर PRV की टीम और हाथरस गेट कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाकिम सिंह का आरोप है कि पुलिस ने स्थिति संभालने के बजाय उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। जब उनका बेटा इसका विरोध करते हुए वीडियो बनाने लगा, तो उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मियों ने हाकिम सिंह, उनकी पत्नी और बच्चों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि मारपीट में इस्तेमाल किए गए सरकारी प्लास्टिक डंडे मौके पर टूटे मिले। इसी दौरान उपनिरीक्षक की नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, जिसके बाद पुलिसकर्मी घर के भीतर घुस आए। आरोप है कि उन्होंने महिलाओं के साथ भी मारपीट की, घर का सामान तोड़ दिया और डीवीआर तथा मोबाइल फोन अपने साथ ले गए। हाकिम सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया। जमानत पर छूटने के बाद जब उन्होंने उपनिरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह से फोन पर डीवीआर और मोबाइल वापस मांगा तो उन्हें फिर से जेल भेजने की धमकी दी गई। पीड़ित के पास इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद होने का दावा है। परिवार का कहना है कि घटना के बाद से वे पुलिस की कार्रवाई से दहशत में हैं। हाकिम सिंह ने एसपी से मांग की है कि संबंधित उपनिरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।













