
सिकंदराराऊ 21 नवंबर । जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज सिकंदराराऊ में 80 विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ के बीएलओ के साथ समूहों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर एक कार्यशाला उप जिलाधिकारी सि०राऊ संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में पुनरीक्षण से संबंधित गणना प्रपत्रों को भरने की प्रक्रिया, ऐप के संचालन, तथा गणना प्रपत्रों की फीडिंग सहित कई तकनीकी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्य के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी भी साझा की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण कार्य पूर्ण प्रतिबद्धता और समयबद्धता के साथ किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की हर गतिविधि बेहद महत्वपूर्ण है और बीएलओ को स्वयं मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची से मिलान कराने में सहयोग करना चाहिए, ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि, देरी या अनियमितता न रहे। प्रशासन की यह पहल आगामी चुनावों की तैयारियों को मजबूत करने के साथ-साथ अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति अधिक सजग रहने का संदेश भी देती है। कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान सहित विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ ने प्रतिभाग किया।












