
सादाबाद 21 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री अमित पाठक द्वारा आज थाना मुरसान का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र प्रताप गिरी सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में क्षेत्राधिकारी ने थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क और पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने अभिलेखों का बारीकी से परीक्षण किया और उनके रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक व उपस्थित कर्मियों को अभिलेखों की नियमित सफाई, व्यवस्थित रखरखाव और अपडेट करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मालखाना निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की स्थिति और उनकी सुरक्षा का अवलोकन किया गया। संबंधित कर्मियों को शस्त्रों की समय-समय पर सफाई और सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। थाना परिसर और भवन की साफ-सफाई तथा बेहतर रखरखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के दौरान मुकदमों से संबंधित वाहन खड़े पाए जाने पर उनके निस्तारण के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी ने थाना में आने वाले आगंतुकों की शिकायतें शालीनता से सुनने और उनका त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमित रूप से बैंक, एटीएम और अन्य वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग करने, स्कूल-कॉलेज और संस्थानों में एंटी रोमियो टीम को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को महिला संबंधित अपराधों को अत्यधिक संवेदनशीलता से लेने की हिदायत भी दी।














