
हाथरस 21 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना सहपऊ और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना सहपऊ पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में मुखिबर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ भोला पुत्र हरीचन्द्र उर्फ रामवावू निवासी ग्राम नगला दयाली थाना बरहन जिला आगरा को श्री कृष्ण मैरिज होम कस्वा सहपऊ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस बरामद हुए। थाना सहपऊ पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-190/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मयंक चौधरी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वहीं थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मुखिबर की सूचना पर आरपीएम बम्बा स्थित भूतेश्वर बगीची से अभियुक्त सद्दाम, पुत्र नजर कुरैशी निवासी मौ0 नई दिल्ली इगलास अड्डा थाना हाथरस गेट जिला हाथरस को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ पहले से कई मामले पंजीकृत हैं, जिनमें धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 379/411, 380/411 भादवि, 21/22 एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं। इस मामले में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-391/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ की। प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र राघव और उनकी टीम ने गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अवैध शस्त्रों और कारतूस की बरामदगी को लेकर तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।














