
हाथरस 21 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने शुक्रवार को रिज़र्व पुलिस लाइन हाथरस में आयोजित परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के टर्नआउट की जाँच की और रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, फिटनेस तथा प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा टोलीवार ड्रिल कराकर एकरूपता और अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी की स्वच्छता की जाँच की और साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए। रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल उनके भविष्य की मजबूत नींव है, इसलिए शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर पूरी लगन के साथ दक्षता हासिल करें। उन्होंने समय की पाबंदी, अनुशासन, व्यवहार में शालीनता और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
एसपी ने परेड में मौजूद डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा आदि का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आरटीसी बैरक, पुलिस क्लब, मैस और अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया जहाँ तैनात गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। एसपी ने क्वार्टर गार्ड और स्टोर रूम में उचित साफ-सफाई रखने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए। इसके उपरांत आदेश कक्ष में अर्दली रूम की कार्यवाही की गई, जिसमें विभिन्न शाखाओं और गार्डों के रजिस्टर एवं निरीक्षण पुस्तिकाओं की जाँच की गई। एसपी ने जनपद में तैनात गार्डों को समय-समय पर चेक करने और निरीक्षण पुस्तिका में अंकन करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री हिमांशु माथुर, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह सहित पुलिस लाइन व अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी उपस्थित रहे।














