
हाथरस 21 नवंबर । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जिला कार्यकारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अभियान के तहत संचालित कार्यों एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, जिला समन्वयकों तथा उपस्थित शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आयुक्त अलीगढ़ मंडल द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों तथा SOP के अनुरूप आगामी 15 दिनों में प्रगति मानक को हासिल करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने और योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाने पर विशेष जोर दिया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा बैंक स्तर पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल प्रभाव से प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण एवं ऋण वितरण की नियमित मॉनिटरिंग करने और सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों में गति लाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित पूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग, विभिन्न बैंक प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।














