
हाथरस 21 नवंबर । वार्ष्णेय महिला वेलफेयर द्वारा घंटा घर स्थित भगवान श्री गोविंद जी के मंदिर में समाज सेवा की कड़ी को आगे बढ़ते हुए एक जरूरतमंद एवं गरीब कन्या के विवाह में “सीता की रसोई “का पूरा सामान भेंट किया गया। संस्था की ओर से यह सहयोग कन्या के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किया गया ताकि विवाह में बेटी के नए घर की रसोई की शुरुआत सुखद और सम्मानजनक तरीके से हो सके। समिति के पदाधिकारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना और बेटी के विवाह में परिवार का बोझ कम करना है इसी कार्यक्रम में संस्था द्वारा बर्तन और रसोई के दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुएं सौंप दी गई। सामग्री प्रदान करते समय संस्था के सदस्यों ने कहा कि आगे भी वार्ष्णेय महिला वेलफेयर ऐसी सामाजिक गतिविधियों को निरंतर चलती रहेगी, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों को सहयोग मिल सके। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर सचिव रेशू वार्ष्णेय,नगर कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष शिल्पी वार्ष्णेय, सह सचिव शीतल वार्ष्णेय, उपकोष अध्यक्ष टीना वार्ष्णेय साहित राधा, सुधा, मंजू, किरण, रेनू, तृप्ति,ज्योति आदि विशेष रूप से उपस्थित रही और कन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की।














