
हाथरस 21 नवंबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज नेचर एण्ड फिटनेस फियेस्टा का आयोजन बड़े हर्षोउल्लास के साथ किया गया। विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का प्रयास निरंतर किया जाता रहा है ताकि यहां का प्रत्येक विद्यार्थी शैक्षिक अधिगम के साथ-साथ खेल-कूद व बाह्य गतिविधियों में भी दक्ष होकर देश का नाम रोशन कर सके। आज का अवसर विशेष था—नेचर एण्ड फिटनेस फियेस्टा का। कार्यक्रम के तहत विद्यालय द्वारा अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सौ प्रतिशत छात्रों ने खेलों में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों ने भी विभिन्न गतिविधियों का आनंद उठाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्वतेंद्र सिंह, प्रो. फिजिकल एजुकेशन, द्वारा किया गया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की और कहा कि विद्यालय के छात्र निश्चित रूप से भविष्य में खेलों के माध्यम से भारत का नाम गौरवान्वित करेंगे। शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका व अध्यापक ने शिक्षा में खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है, जिससे एकाग्रता बढ़ती है और विद्यार्थी अपने लक्ष्य को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकते हैं। प्रतियोगिताओं के उपरांत सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजन में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हर्डल एंड पॉट रेस, लिटल डक्स प्लांटिंग द सीड, वाटर द प्लांट रेस, ड्रेस अप ऐज नेचर सहित अनेक गतिविधियों में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और टीम का आभार व्यक्त किया तथा अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन के साथ पुनः मिलने का वादा किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस विद्यालय परिवार की स्मृतियों में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।













