
हाथरस 20 नवंबर । मुरसान की तरफ से एक ईको कार हाथरस की ओर आ रही थी। उस कार में थाना इगलास के गांव हटोला निवासी बनी सिंह पुत्र सोहनलाल, राजुद्दीन व इसरायल पुत्र अब्दुल निवासी बिजलीघर मुरसान और नरेंद्र पुत्र हेतराम निवासी तेहरा थाना राया मथुरा सवार थे। कार जैसे ही कलक्ट्रेट के निकट पहुंची तो उसमें टैंकर ने टक्कर मार दी। कार सवार चारों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।











