
हाथरस 20 नवंबर । हाथरस में तैनात एक कांस्टेबल को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पलवल निवासी कांस्टेबल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 फरवरी 2025 को ‘आरोही सिंह’ नाम की महिला ने फेसबुक मैसेंजर से कॉल कर खुद को सुप्रीम कोर्ट की जज बताकर विश्वास जीता। महिला ने पहले दोस्ती और फिर प्यार का दबाव बनाया। मना करने पर ड्यूटी से हटवाने और परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी। भय के कारण कांस्टेबल उसकी बातों में आ गया। महिला ने ऑडियो कॉल पर शादी का नाटक किया, वीडियो कॉल पर सुहागरात मनाने की बात कहकर कांस्टेबल को निर्वस्त्र कर उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद 18 फरवरी को अछनेरा बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया गया और भरतपुर के एमआर होटल में 15 दिनों तक बंदी बनाकर रखा गया। आरोप है कि आरोपी रूपा उर्फ चीरू ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीब दो लाख रुपए नगद व दो लाख का सामान ऐंठ लिया। पीड़ित का कहना है कि धमकियों के चलते वह महीनों तक मानसिक रूप से प्रताड़ित होता रहा और ड्यूटी भी घर से ही करने को मजबूर रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











