
सादाबाद 20 नवंबर । चौधरी चरण सिंह तिराहे पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण यातायात जाम की समस्या गंभीर हो गई है। यह तिराहा हाथरस-अलीगढ़ राजमार्ग, मथुरा मार्ग और राया मार्ग को जोड़ता है, जिससे यहां दिनभर भारी वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा सामान फैलाना और टेंपो व छोटे वाहनों की कतारें लगने से मार्ग संकरा हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, तिराहे पर दिन में कम से कम 20 बार जाम लगता है, जिससे वाहन चालकों को 30 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहना पड़ता है। सुबह और शाम के समय स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब स्कूल बसें, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन और यात्री वाहनों की भीड़ एक साथ बढ़ जाती है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अवैध रूप से सवारी ढोने वाले टेंपो चालक तिराहे के किनारे ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे अन्य वाहनों के लिए जगह नहीं बचती। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों द्वारा फुटपाथ और सड़क तक सामान फैलाने से पैदल चलने वालों को भी परेशानी होती है। यात्रियों रामवीर सिंह, हरेंद्र कुमार और शोभित कुमार ने बताया कि जाम के दौरान एम्बुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन भी नहीं निकल पाते, जिससे कई बार गंभीर स्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं। गर्मी और धूप में घंटों तक फंसे रहने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद, स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों तथा अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से नियमित अभियान चलाकर सड़क पर हुए कब्जों को हटाने और टेंपो चालकों के लिए अलग स्टैंड निर्धारित करने की मांग की है, ताकि तिराहे पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।











