
हाथरस 20 नवंबर । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के दिशा-निर्देश पर 25 नवंबर को दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन तथा टीईटी के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अटेवा हाथरस टीम ने आज जिलेभर में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। अटेवा हाथरस के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल के नेतृत्व में बंगला संयुक्त चिकित्सालय, टीबी हॉस्पिटल, रामचंद्र इंटर कॉलेज, सुरजोबाई इंटर कॉलेज, सेठ हरचरनदास इंटर कॉलेज, बंगला इंटर कॉलेज एवं रामबाग इंटर कॉलेज सहित कई स्थानों पर बैठकें व संवाद आयोजित किए गए। जिला अध्यक्ष ने कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली चलने की अपील की। जिला महामंत्री रवि कांत वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के भविष्य और बुढ़ापे की सुरक्षा की लाठी है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और देशभर में एक राष्ट्र, एक पेंशन लागू करने की मांग उठाई। सभी विभागों के कर्मचारियों ने आंदोलन को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस जनसंपर्क अभियान में महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजिका अनीता भारती, रेखा सिंह (रामचंद्र अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज), अमृता सिंह, सुषमा सिंह, सुप्रिया जैन, हेमलता शर्मा, मीरा वार्ष्णेय, सुमन शर्मा, सरिता सिंह (प्रधानाचार्य, सेठ हरचरनदास इंटर कॉलेज), निवेदिता, प्रियंका, रीना जायसवाल, सुषमा, कीर्ति गौतम, रानी, प्रीति, संतोष, कमलेश शर्मा, नीलम शर्मा (बंगला इंटर कॉलेज) सहित बड़ी संख्या में शिक्षिकाएँ और कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा शानू यादव (प्रधानाचार्य), रामतेज (प्रधानाचार्य), शिव कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य) और राजकुमार भारदेंदु भारद्वाज ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। अटेवा हाथरस ने सभी कर्मचारियों से 25 नवंबर को दिल्ली पहुँचकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करने की अपील की है।











