
हाथरस 20 नवंबर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में वंदे मातरम् की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांत प्रचारक भाई धर्मेन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मुख्य अतिथियों का बैज लगाकर एवं पीत वस्त्र पहनाकर स्वागत करने से हुआ। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2025 कई ऐतिहासिक अवसरों से जुड़ा महत्वपूर्ण वर्ष है—वंदे मातरम् की 150वीं जयंती, आरएसएस की शताब्दी वर्ष, आंदोलनकारी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती तथा गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस—ये सभी भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को दर्शाते हैं जो हर धर्म और संप्रदाय का सम्मान करती है। ब्रहमाकुमारी आनंदपुरी कॉलोनी केंद्र की संचालिका एवं राजयोग शिक्षिका बी.के. शांता बहिन ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विशेषकर किशोरवय बच्चों को देश के इतिहास, उनके पूर्वजों के बलिदान और राष्ट्रभक्ति के संस्कारों से जोड़ना है। संस्कारित बच्चे ही आगे चलकर राष्ट्ररक्षक बनते हैं।कार्यक्रम में कमल पब्लिक स्कूल एवं विकास हैप्पी होम स्कूल के बच्चों द्वारा तथा सभी उपस्थित ब्रह्मावत्सों और अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया।
बी.के. वंदना बहिन ने लोगों को नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत प्रचारक भाई धर्मेन्द्र, जिला प्रचारक जय प्रकाश, नगर प्रचारक भाई शिवम, अजय कुलश्रेष्ठ, जितेन्द्र सिंह तोमर, गजेन्द्र भाई, केपीएस प्रबंधक कमल गुप्ता, विकास हैप्पी होम स्कूल के रविन्द्र निगम, बी.के. वंदना बहिन, बी.के. पूजा बहिन सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन बी.के. दिनेश भाई ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सद्साहित्य भेंट किया गया।











