
हाथरस 20 नवंबर । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) हाथरस प्रशांत कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद न्यायालय हाथरस में निर्धारित योग्यता रखने वाले भारतीय नागरिकों से असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के 01 पद पर भर्ती की जाएगी। यह नियुक्ति संविदा के आधार पर प्रारंभिक 02 वर्ष के लिए होगी, जिसे कार्य प्रदर्शन के आधार पर वर्ष-दर-वर्ष बढ़ाया जा सकता है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपना आवेदन पत्र 12 दिसंबर 2025 की सायं 05:00 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस कार्यालय में जमा करना होगा। अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन, पात्रता, योग्यता व आवेदन पत्र प्रारूप के लिए जनपद न्यायालय हाथरस, उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा नाल्सा की आधिकारिक वेबसाइटों पर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।











