सिकंदराराऊ (हसायन) 19 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव नगला गड़रिया में बुधवार को शराब के नशे में दो युवकों के बीच कहासुनी और गाली-गलौज का मामला मारपीट तक पहुंच गया। मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल-112 पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के अनुसार, संजय पुत्र लाल सिंह घर के निकट मौजूद था, तभी गांव के ही राजप्रताप पुत्र प्रमोद कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और कुछ ही देर में बात मारपीट तक जा पहुंची। शोर सुनकर दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर इकट्ठे हो गए। हंगामे की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस टीम गांव पहुंची और दोनों युवकों संजय और राजप्रताप को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जहां उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, गांव के कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच रजामंदी कराने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन पुलिस ने स्थिति को देखते हुए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया। इसके साथ ही चिकित्सकीय परीक्षण के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। गांव में हुई इस घटना को लेकर देर शाम तक चर्चाओं का दौर चलता रहा।










