
हाथरस 19 नवंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव नगला गूलरिया निवासी रोबी कुमार पुत्र ओमप्रकाश, मंजू पत्नी मनोज, कल्पना पत्नी मजीत, दो साल की जानवी पुत्री मंजीत, आरती पत्नी सुनील, सात साल का लवांश पुत्र सुनील, किशन देवी पत्नी भंवरपाल और विवेक पुत्र मनोज कार में सवार हो कहीं से शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान जलेसर रोड स्थित गांव गढ़ी जैनी के निकट कार व मैजिक की भिडंत हो गई। जिसमें कार सवार दो बच्चों सहित नौ महिला-पुरुष घायल हो गए। इस हादसे में मैजिक चालक व क्लीनर राज पुत्र प्रेम, प्रेम पुत्र इतवारी निवासी गढी गिरधरा भी घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर सभी उपचार दिया गया। राज, प्रेम व रोबी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए।










