
हाथरस 19 नवंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने बताया कि सात साल पहले एक सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई थी। उसकी दो बेटियां भी हैं। पति की मौत के बाद पड़ोसी युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और तभी से उसका यौन शोषण कर रहा था। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक उसे लगातार धमकी देता था कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके पूरे परिवार को खत्म कर देगा। इसी डर से महिला इतने समय तक चुप रही। महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद उसे दुर्घटना मुआवजे के तौर पर आठ लाख रुपये मिले। आरोपी युवक ने उसे यह लालच दिया कि यदि वह पैसे प्रॉपर्टी में लगाएगी तो वे दोगुने हो जाएंगे। इसी बहाने उसने महिला से आठ लाख रुपए भी ले लिए। आरोप है कि 18 नवंबर की रात को आरोपी युवक जबरन महिला के घर में घुस गया और उससे यौन संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। उस पर संबंध बनाने के का दबाव डालने लगा। जब महिला ने अपने आठ लाख रुपए वापस मांगे तो युवक ने वापस देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह उसकी ‘लुगाई’ है। यहां पर युवक पर महिला के सााथ मारपीट करने का आरोप है। शोर सुनकर जब उसके बच्चे जाग गए, तो आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया और उसके कुंडल भी उतरवा कर ले गया। पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बुधवार को महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।










