
हाथरस 19 नवंबर । आज दोपहर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस बात से गुस्साई पत्नी ने ओवरब्रिज की सीढ़ियों की रेलिंग से नीचे छलांग लगाने की कोशिश की। इस दौरान वह कुछ देर के लिए रेलिंग से लटकी रही। मौके पर मौजूद पति और अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित ऊपर खींच लिया। इस घटना के कारण वहां कुछ देर के लिए वाहनों की भीड़ लग गई और हंगामा की स्थिति बन गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बाद में, कुछ लोगों के समझाने-बुझाने पर पति-पत्नी दोनों वहां से चले गए। यह घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के श्रीराम मंदिर के पास हुई।










