
हाथरस 19 नवंबर । पुलिस लाइन निवासी कमल प्रकाश पुत्र वीरबहादुर पुलिस लाइन में रहने हैं। वह आरआई के फालवर हैं। कमल प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि वह और उनका छोटा भाई रुद्र प्रकाश श्रेष्ठ 15 नवंबर की रात को कार्यस्थल मण्डी समिति सुधा मेडीकल के सामने गए थे। यहां पर दोनों के साथ अक्की नाम के युवक व सात-आथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि उन सभी की हरकत को फोन में कैद कर लिया तो इन सभी लोगों द्वारा दोनों भाईयों को 2-3 दिनो में जान से मारने की धमकियां देने लगे। जान से मारने की धमकी से दोनों भाई डरे हुए हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।










