
हाथरस 19 नवंबर । उत्तर मध्य रेलवे दिसंबर माह में लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर मरम्मत कार्य करने जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। इस अवधि में कुछ ट्रेनों का संचालन लखनऊ चारबाग के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन तक सीमित रहेगा। हाथरस सिटी स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन संख्या 20921 लखनऊ–बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस समेत आगरा कैंट होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का ठहराव भी चारबाग के बजाय ऐशबाग स्टेशन पर किया जाएगा। लगभग 10 दिनों तक लागू रहने वाली इस व्यवस्था से यात्रियों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे असुविधा की संभावना बढ़ सकती है। आगरा कैंट से दैनिक रूप से चलने वाली लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव भी ऐशबाग स्टेशन पर किया गया है। प्रयागराज के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।










