
हाथरस 19 नवंबर । अलीगढ़ रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक संस्थान पर जिला कांग्रेस कमेटी हाथरस द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने विचार गोष्ठी आयोजित की तथा एकता-सद्भावना मार्च निकालकर स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही अखंड भारत निर्माण में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प भी दोहराया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मोहनगंज स्थित कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए, जहां से एकता-सद्भाव मार्च रवाना किया गया। मार्च नई तहसील के सामने स्थित इंदिरा स्मारक पहुंचकर समाप्त हुआ, जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के साहस, नेतृत्व और देश को सशक्त बनाने में उनके योगदान पर विस्तृत विचार रखे। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित ऋषि कुमार कौशिक ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्राने किया। एकता मार्च का शुभारंभ मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी ने तिरंगा झंडा दिखाकर किया।
विचार गोष्ठी के दौरान जिला कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल ने कहा कि भारत की ‘लोहे की महिला’ स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देशहित में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। वहीं जिला महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा एवं ठाकुर कपिल सिंह का कहना था कि यदि इंदिरा गांधी आज जीवित होतीं, तो भारत निश्चित रूप से विश्व गुरु की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर होता, क्योंकि विश्व उनके नेतृत्व का लोहा मानता था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निजाम खान, रामकुमार सारस्वत, खलीफा गुरु, जे.पी. पांडे, श्रवण कुमार शर्मा, चित्रमल शर्मा, प्रदीप तेंगुरिया, चंद्रपाल सिंह, भगवान दास उपाध्याय सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में इंदिरा गांधी स्मारक संस्थान के संस्थापक डॉ. मुकेश चंद्राने सभी कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।









