
हाथरस 19 नवंबर । जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं UPSC, UPPCS, NDA, CDS, NEET, IIT-JEE, SSC, रेलवे, बैंकिंग व अन्य एक दिवसीय परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। कोचिंग का संचालन पी.सी. बागला महाविद्यालय में सुचारू रूप से किया जा रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं पी.सी. बागला महाविद्यालय के BBA विभाग (B.Ed विभाग के ऊपर) अथवा विकास भवन हाथरस, कमरा संख्या 105 से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, फोटो तथा आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी www.abhyuday.one पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। कोचिंग में पुस्तकालय की सुविधाएं भी नियमानुसार उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए कोर्स को-ऑर्डिनेटर राजकुमार यादव के मोबाइल नंबर 7071365850, 8191816646 तथा कार्यालय नंबर 05722-297208 पर संपर्क किया जा सकता है।









