
हाथरस 19 नवंबर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने आज पीएम-श्री संविलियन विद्यालय चन्द्रगढ़ी में निर्माणाधीन द्विमंजिला अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईईटी के प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। निर्माण कार्य के लिए 16.972 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें से 60 प्रतिशत राशि (₹10.1832 लाख) पहले ही प्राप्त हो चुकी है। शेष 40 प्रतिशत (₹6.7888 लाख) अक्टूबर 2025 में जारी की जा चुकी है, जिसे विद्यालय प्रबंध समिति को हस्तांतरित किया जाना है।
निरीक्षण में पाया गया कि भूतल पर हाल, बरामदा और सीढ़ियों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है तथा प्लास्टर आदि का कार्य भलीभांति हो चुका है। प्रथम तल पर प्लास्टर कार्य अभी शेष है। सीडीओ द्वारा निर्माण की गुणवत्ता को सामान्यतः संतोषजनक बताया गया, लेकिन प्रथम किश्त का भुगतान बिना मापांकन किए जाने पर नाराज़गी जताई। प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया कि अवर अभियंता से मापांकन कराकर ही द्वितीय किश्त की मांग भेजी जाए तथा बिना एम.बी. के कोई भुगतान न किया जाए। साथ ही ईंट, सीमेंट, सरिया व क्यूब टेस्ट अनिवार्य रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिवालय चन्द्रगढ़ी का निरीक्षण किया, जो निरीक्षण के समय बन्द मिला। जानकारी मिली कि सचिवालय अक्सर बन्द रहता है। इस पर सीडीओ ने पंचायत सहायक लाखन सिंह का 19 नवम्बर 2025 का मानदेय रोकने के निर्देश दिए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को संबंधित पंचायत सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर स्पष्ट टिप्पणी के साथ प्रकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
सीडीओ ने यह भी याद दिलाया कि 04 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत विसाना के सचिवालय के बन्द पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी पंचायत सहायकों को समय से सचिवालय खोलने के निर्देश देने को कहा गया था। नियमित अनुश्रवण न होने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के सभी पंचायत सचिवालय निर्धारित समयानुसार नियमित रूप से संचालित होना सुनिश्चित किया जाए।









