
सिकंदराराऊ 19 नवंबर । थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने उत्कृष्ट तत्परता दिखाते हुए मात्र दो घंटे के भीतर लापता हुए एक 2 वर्षीय बच्चे को सकुशल खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हाथरस पुलिस के इस मानवीय और त्वरित प्रयास के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। घटना के अनुसार, आज बच्चे की मां द्वारा थाने में सूचना दी गई कि उनका 2 वर्ष का पुत्र घर में खेलते-खेलते अचानक कहीं चला गया है। परिजनों ने आस-पास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। स्थिति गंभीर देखते हुए परिजनों ने तत्काल पुलिस से सहायता मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को बच्चे को शीघ्रताशीघ्र सुरक्षित खोजकर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही थाना पुलिस ने तुरंत टीमों का गठन किया और बच्चे की फोटो लेकर आसपास के मोहल्लों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तलाश तेज कर दी। लगातार खोजबीन और पुलिस टीमों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, केवल 2 घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इसके बाद बच्चे को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित प्राप्त कर भावुक हुए परिजनों ने थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस तथा हाथरस पुलिस प्रशासन के प्रति हार्दिक धन्यवाद और गहरी प्रशंसा व्यक्त की। परिजनों ने कहा कि पुलिस की तत्परता ने उनके परिवार को बड़ी राहत दी।










