
हाथरस 19 नवंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “यातायात माह” के तहत थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत श्री जवाहर इंटर कॉलेज, चंदपा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री सुभाष यादव ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात ने बताया कि प्रतिदिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं, जिसका प्रमुख कारण या तो यातायात नियमों की जानकारी न होना होता है, या फिर जानकारी होने के बाद भी उनका पालन न करना। उन्होंने छात्रों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्धारित गति से वाहन चलाने तथा मोबाइल फ़ोन का उपयोग और नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने की सलाह दी। इसके साथ ही छात्रों को स्टंट बाइकिंग न करने, वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने की जानकारी दी गई। प्रभारी यातायात ने कहा कि वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं और गलत दिशा में वाहन न चलाएं, क्योंकि ऐसा करना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है, जिससे दुर्घटनाएं कम होंगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को यातायात नियमों से संबंधित पैम्फलेट वितरित किए गए, जिनमें सभी महत्वपूर्ण नियमों का विस्तार से उल्लेख किया गया था। साथ ही सभी से “यातायात माह” को सफल बनाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की अपील की गई।










