बागला महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने रखे महिला सुरक्षा से जुड़े प्रभावी विचार

हाथरस 19 नवंबर । बागला महाविद्यालय के रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग द्वारा “मिशन शक्ति-5.2” के अंतर्गत ‘महिलाओं हेतु आत्मरक्षा’ विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके बाद विभाग के छात्र-छात्राओं नूपुर मित्तल, मुस्कान, पल्लवी, रूबी शर्मा, प्रिया भाटिया, सलीना, नितिशा सिंह एवं वसीम ने महिलाओं की आत्मरक्षा से जुड़े अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह छौंकर उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हुए शैक्षणिक उन्नति, व्यक्तित्व विकास और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया। रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य विशाल कुमार ने कहा कि हर महिला में शक्ति निहित है और वह स्वयं को एक हथियार के रूप में प्रस्तुत कर सकती है। विभागाध्यक्ष डॉ. पी. चौधरी ने आत्मरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अंशकालिक प्रवक्ता सोनू यादव एवं देवराज ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विभाग के श्री दिवम भारद्वाज ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह छोकर ने विभाग के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया।










