
हाथरस 19 नवंबर । आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल मुरसान में अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने के उपरांत विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के निदेशक श्री रजनेश कुमार, श्रीमती सोनिया सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री राजेश यादव ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति–पत्र और मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान Nursery से लेकर कक्षा 12 तक सभी टॉप करने वाले विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की गई। Nursery-A वर्ग से मीत सिंह एवं वरुण ठाकुर, Nursery-B से मिस्टी चौधरी, LKG-A से प्रांशि, LKG-B से दिव्यांशी चौधरी, UKG-A से आर्यन ठेनुआ और सोनल चौधरी, UKG-B से वंशिका को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 1 से 12 तक क्रमवार श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में कपिल ठेनुआ, रोनक शर्मा, ऋषि, विहान चौधरी, मानवी चौधरी, हिमांशी, ऋषि शर्मा, आसिफ, ध्रुव ठेनुआ, पियूष कुमार, सार्थक कौशिक, आयुष कौशिक, विशेष कौशिक, अंकित कुमार, नितिन कुमार, शगुन कौशिक, रियान्शी कौशिक, हेमंत कुमार, उत्कर्ष सरस्वत, प्राची, जय चौधरी, नितिन सिंह, अंबिका वर्मा, शिवम, भूमिका सरस्वत, निधि सरस्वत, विशाल, हर्षित शर्मा और संस्कार यादव शामिल रहे। विद्यालय निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने सभी मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और लगन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।









