
हाथरस 18 नवंबर । नगला चौबे गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पानी गर्म करने के लिए लगाई गई रॉड की चपेट में आने से तीन वर्षीया मासूम अंशिका की मौत हो गई। घर में खेल रही अंशिका गर्म पानी की बाल्टी के पास पहुंच गई और रॉड के तारों को खींचने लगी। इसी दौरान एक तार उसके हाथ में और दूसरा बोर्ड में लगा होने के कारण तेज करंट प्रवाहित हो गया। अचानक लगे जोरदार झटके से बच्ची बाल्टी के ऊपर गिर पड़ी और वहीं अचेत हो गई। परिजनों द्वारा तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले जाने पर भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे निवासी लाखन सिंह की बेटी अंशिका की मां ने सुबह पानी गर्म करने के लिए घर में रॉड लगाई थी। खेलते-खेलते ही बच्ची अनजाने में रॉड के तारों तक पहुंच गई और हादसा हो गया। अंशिका की मां के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग भी मौके पर जुट गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।











