
हाथरस 18 नवंबर । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी में कल कल सोमवार देर रात एक शादी समारोह उस समय बवाल और दहशत में बदल गया, जब दुल्हन के स्टेज पर पहुंचने के दौरान एक युवक द्वारा गलत इशारा और कमेंट करने पर बाराती और घराती आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई और पूरा समारोह अफरा-तफरी में बदल गया। मौके पर मौजूद लोग जान बचाकर भागते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला विष्णुपुरी निवासी कृष्णा की बेटी की बारात मथुरा से आई थी। बारात चढ़ने और भोजन के बाद देर रात जयमाला की रस्म चल रही थी। इसी दौरान दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही भीड़ में खड़े एक युवक ने अभद्र इशारा और अशोभनीय टिप्पणी कर दी। यह देखकर बाराती भड़क उठे और मोहल्ले के एक युवक से भिड़ गए। कुछ ही क्षण में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक मची मारपीट से समारोह में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। कई बाराती तो जान बचाकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गए। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो कई युवक हथियारनुमा वस्तुएँ लेकर भागते दिखाई दिए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद माहौल शांत हुआ और पुलिस की मौजूदगी में शादी की बाकी रस्में पूरी की गईं। लड़की के चाचा उमेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शादी समारोह में मारपीट के मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। फुटेज और तहरीर के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











