
हाथरस 18 नवंबर । वर्ल्ड वूडो सोतोरियो कराटे महासंघ भारत द्वारा आयोजित 8वीं इंडो–नेपाल अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता आगामी 22 एवं 23 नवम्बर को बी.एल.एस. इंटरनेशनल स्कूल में भव्य रूप से संपन्न कराई जाएगी, जिसके उद्घाटन हेतु प्रदेश सरकार की केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि और शरद महेश्वरी, वहीं मुख्य विशिष्ट अतिथियों में विधायक अंजुला माहौर, विधायक वीरेंद्र राणा, विधायक सादाबाद गुड्डू चौधरी, समाजसेवी रामवीर सिंह भैया जी, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री, यूथ ब्रिगेड ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रत्नेश रत्नजी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विकास कुमार शर्मा फोकस अल्ट्रा साउंड वाले, समाजसेवी गौरव–सौरभ (मोबाइल वाले), गुरु दीपराज निरकांरी, विशाल पाथरे आदि सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों—दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश के आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, कासगंज, बुलंदशहर, मथुरा, फिरोजाबाद सहित नेपाल से लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट व सीनियर बालक/बालिका वर्गों में आयु व वजन के अनुसार मुकाबले वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नियमों के तहत कराए जाएंगे। महासंघ के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक सिहिन एम.एस. सामुराई ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतियोगिता पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी और सभी प्रतिभागियों को महासंघ की ओर से नि:शुल्क टी-शर्ट प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कराटे केवल खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा का प्रभावी साधन है, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। प्रतियोगिता के रेफरी पैनल में सिहांनदाई नितिन सोलकी, विशाल ठकराल, हिमेश डेविड, संदीप कुमार, विदित कुमार, दीपक कुमार, दीपक राज, आविद अली, आकाश राजपूत, जुनैद, सलमान, कौशल कुमार, प्रशांत राठौड़, सुनील कुमार असरोई आदि शामिल रहेंगे। बी.एल.एस. स्कूल की प्रधानाचार्य विद्या बार्टक्के ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर देती हैं और विशेषकर लड़कियों को प्रोत्साहित करती हैं कि वे देश के लिए पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करें। पुरस्कार वितरण समारोह में एसडीएम सदर राज बहादुर सिंह, महासंघ के लीगल एडवाइजर बतन सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य प्रभा सिंह, तथा राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव बंटी भैया विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रेसवार्ता में एम.एस. सामुराई, नितिन सोलकी, कमल शर्मा, डॉ. विकास कुमार शर्मा, अनुराग अग्निहोत्री, रामवीर सिंह भैया जी सहित महासंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।











