Hamara Hathras

हाथरस 18 नवंबर । जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें सांसद व विधायक प्रतिनिधियों सहित सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर जनपद में 95 नए मतदेय स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसका आलेख्य 10 नवंबर को प्रकाशित कर दिया गया था। सभी दलों को सूची उपलब्ध कराने के बाद आपत्तियाँ व सुझाव मांगे गए, परन्तु किसी भी स्तर से कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई, जिसके बाद अब अंतिम सूची आयोग को भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें सभी दलों का सहयोग आवश्यक है। इसलिए सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिए गए कि वे विधानसभा व बूथवार बीएलए की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि निर्वाचक नामावलियों के दावे–आपत्तियों की सुनवाई, सत्यापन और निस्तारण की प्रक्रिया सुचारू रूप से समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों हाथरस (अनुसूचित जाति), सादाबाद व सिकंदराराऊ में पुनरीक्षण कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रहा है, जिसमें 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक गणना अवधि, 9 दिसंबर को नामावली का आलेख्य प्रकाशन, 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ लेने की प्रक्रिया तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन निर्धारित है। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाध्यक्ष नगर पालिका श्वेता चौधरी, सासंद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुडडू, प्रशासनिक कार्य प्रमुख बीजेपी सुनील कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी महेन्द्र सिंह आचार्य, जिलाध्यक्ष बीएसपी राजकूपर, जिला उपाध्यक्ष बीएसपी देवेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अजय सिखरवार, जिला अध्यक्ष अपना दल जमुना प्रसाद, जिला महा सचिव कांग्रेस श्रीकृष्ण एड0, जिला सचिव सी0पी0आई0एम0 श्याम सिंह वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस संजीव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page