
सिकंदराराऊ (हसायन) 17 नवम्बर । कस्बा व देहात क्षेत्र में केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एक परिषदीय विद्यालय में तैनात बीएलओ शिक्षक द्वारा गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मामला हसायन नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन, मोहल्ला कोलियान खुर्द का है, जहाँ बीएलओ शिक्षक मतदाताओं के सत्यापन के लिए घर-घर फॉर्म वितरित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अभियान के लिए दी गई सरकारी सामग्री से भरा बैग स्वयं रखने के बजाय विद्यालय के एक नाबालिग छात्र के हाथ में थमा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यूनिफॉर्म पहने स्कूली छात्र बीएलओ के साथ गली-मोहल्ले में बैग लेकर चला रहा है, जबकि बीएलओ स्वयं बिना बैग के आराम से चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने अपने “सूट-बूट” के पहनावे पर बैग लटकाने में झिझक के कारण यह जिम्मेदारी छात्र को थमा दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षक ने न केवल अभियान की प्रक्रिया का उल्लंघन किया, बल्कि छात्र की पढ़ाई का समय भी खराब करते हुए उसे सरकारी कार्य में लगा दिया, जो नियमों के खिलाफ है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है। लोग जिला प्रशासन से बीएलओ शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर भी घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।












