
हाथरस 17 नवम्बर । दिल्ली बम विस्फोट के आरोपित परवेज का हाथरस से जुड़ा महत्वपूर्ण कनेक्शन सामने आया है। खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, परवेज ने हाथरस में तब्लीगी जमात से जुड़े कुछ लोगों के साथ एक बैठक की थी। इस सुराग के सामने आने के बाद खुफिया तंत्र अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहा है और यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस बैठक का उद्देश्य क्या था और इसका आतंकी गतिविधियों से कोई संबंध है या नहीं। परवेज को हाल ही में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वह दिल्ली धमाके की मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन का सगा भाई बताया जा रहा है, जिस पर जैश-ए-मोहम्मद के महिला विंग ‘जमात-उल-मोमिनात’ को भारत में स्थापित करने का गंभीर आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक परवेज ने आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढ़ाई की थी, जिसके बाद अब खुफिया एजेंसियां कॉलेज के रिकॉर्ड खंगाल रही हैं, ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके कि क्या आगरा में रहते हुए उसने कोई सक्रिय संपर्क या नेटवर्क विकसित किया था। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उसकी गतिविधियों में आगरा और हाथरस के बीच कोई समन्वय था या नहीं। यह पहली बार नहीं है जब हाथरस का नाम किसी संदिग्ध आतंकी मामले से जुड़ा है। इससे पहले भी एक संदिग्ध आतंकवादी का ड्राइविंग लाइसेंस हाथरस एआरटीओ कार्यालय से जारी होने का मामला सामने आया था। वर्तमान में परवेज के संभावित हाथरस कनेक्शन को लेकर खुफिया तंत्र पूरी सतर्कता के साथ छानबीन कर रहा है।












