
हाथरस 17 नवम्बर । लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में निकाली गई शोभायात्रा का हाथरस के सर्राफा बाजार में ज़ोरदार और भव्य स्वागत किया गया। सर्राफा कमेटी रजिस्टर्ड हाथरस के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का अभिनंदन किया तथा मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को पारंपरिक रूप से दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और सामूहिक आरती की गई, जिसमें सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। आरती के दौरान सम्पूर्ण वातावरण भारत माता की जय, वंदे मातरम् और सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें के जयघोषों से गूंज उठा, जिसने पूरे सर्राफा बाजार को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कमेटी की ओर से शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिसका सभी ने हर्षपूर्वक लाभ उठाया। कार्यक्रम के स्वागतकर्ताओं में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, रविंद्र वार्ष्णेय लहरा वाले, शैलेंद्र वार्ष्णेय, सौरभ अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, मोहनलाल सोनी, संतू वार्ष्णेय, राजीव वार्ष्णेय, बलवीर सिंह वर्मा, गोपाल अग्रवाल, इशू वार्ष्णेय लहरा वाले, धीरेंद्र पाठक, अनुराग अग्रवाल, पेंटर वर्मा, आदेश अग्रवाल, बीरो पंडित, गिरीश अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राम बल्लभ सिंघल, कैलाशचंद वर्मा, अर्पित अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, महेशचंद्र कौशिक, विष्णु वार्ष्णेय, भूपेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा, संजीव वार्ष्णेय सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। संचालन सर्राफा कमेटी रजिस्टर्ड हाथरस के महामंत्री शैलेंद्र वार्ष्णेय और सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया।












