
हाथरस 17 नवम्बर । इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति ने आज सामाजिक सेवा की उल्लेखनीय पहल करते हुए एक जरूरतमंद व बेरोजगार नवयुवक को ई-रिक्शा प्रदान किया। ई-रिक्शा मिलने के बाद युवक और उसका परिवार खुशी से झूम उठा तथा इनरव्हील क्लब की इस सहायता के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। ई-रिक्शा प्राप्त करने वाला युवक नितांत असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंधित है। क्लब द्वारा उसकी स्थिति को देखते हुए उसे इस सहायता का उचित पात्र माना गया। ई-रिक्शा मिलने से अब युवक स्वयं रोज़गार प्राप्त कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेगा। यह सेवा कार्य क्लब की अध्यक्ष मंजूलता वर्मा, सचिव मधु राज, पूनम खेमका और गुंजन दीक्षित के सहयोग से संभव हुआ।












