
हाथरस 17 नवंबर । हाथरस सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में आज एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों में तर्कशक्ति, वक्तृत्व-कौशल, विश्लेषण क्षमता एवं आत्मविश्वास को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश शर्मा, जी.डी. पाटिल, मुकेश शर्मा एवं डॉ. विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने उद्घाटन उद्बोधन में मुख्य अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में विचार शक्ति एवं अभिव्यक्ति की क्षमता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर नेतृत्व क्षमता प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की। निर्धारित विषय पर बोलते हुए प्रत्येक प्रतिभागी ने अपने विचार प्रभावी तर्कों के साथ प्रस्तुत किए। सभागार में उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने कई बार तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुतियों को उच्च स्तर का बताते हुए कहा कि छात्रों ने विषय की गहराई को समझकर अत्यंत प्रभावी ढंग से अपने विचार व्यक्त किए, जो सराहनीय है।
गहन विचार-विमर्श के बाद निर्णायकों ने परिणाम घोषित किए—
-
प्रथम स्थान : राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर
-
द्वितीय स्थान : लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल व बी.एल.एस.
-
तृतीय स्थान : सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज
विजेता टीमों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कपिल भाटिया ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, प्रतिभागी छात्रों तथा सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।












