
हाथरस 16 नवंबर । जंक्शन क्षेत्र के गांव गांव रढ़ावली निवासी प्रीति अपने भाई के यहां गांव जलालपुर घूमने आई थी। वहीं घर के एक कमरे में गाय भैंसों के लिए भुस भरा हुआ था। जब वह कमरे में से गाय भैंसों को खिलाने के लिए भूसा निकाल रही थी, तभी भुस में बैठै सांप ने प्रीति को हाथ में डस लिया। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी, जिसके बाद परिजन युवती को अचेत देखकर घबरा गए और आनन-फानन में उपचार के लिए युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर द्वारा युवती का उपचार किया गया। उपचार मिलने पर युवती को स्वास्थ्य लाभ हुआ। जिसके बाद परिजन उसे अपने साथ घर ले गए।














