सिकंदराराऊ (हसायन) 16 नवंबर । विकासखंड क्षेत्र के पुरदिलनगर मार्ग स्थित गांव बपंडई में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने एक किसान के खेत में लगभग एक फुट का मगरमच्छ का बच्चा विचरण करते हुए देखा। घटना स्थल उच्च प्राथमिक जूनियर हाईस्कूल के पास का बताया जा रहा है। मगरमच्छ के बच्चे को देखने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़कर सीमेंट की होदी में सुरक्षित रख दिया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन रेंजर सिकंदराराऊ दिलीप कुमार ने टीम को गांव भेजा। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित तरीके से पकड़ा और उसे हजारा नहर में छोड़ दिया, जो मगरमच्छ के लिए उपयुक्त प्राकृतिक आवास है। वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित ले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे वन्यजीवों का अचानक खेत में दिखाई देना उनके लिए चिंता का विषय है।














