
सिकंदराराऊ 16 नवंबर । कस्बा सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित शिव नगर कॉलोनी में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने उस समय व्यापारी के घर धावा बोला, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोर अलमारी और उसके लॉकर को तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व 50 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। शिव नगर कॉलोनी निवासी गिरधारी गोयल, जिनकी मिठाई की दुकान अलीगढ़ रोड स्थित पंत चौराहे पर है, रात में हमेशा की तरह अपनी दुकान पर ही सोते हैं। घटना वाली रात उनके घर पर उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद नहीं थीं, क्योंकि वे रिश्तेदारी में आगरा गई हुई थीं। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर में प्रवेश किया। चोरों ने पहले मेन गेट पर लगे ताले और कुंदे को तोड़ा, फिर अंदर घुसकर पहले ही कमरे में रखी अलमारी को खंगाला। अलमारी के लॉकर से चोरों ने सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चैन, चांदी के आभूषण और 50,000 रुपये नकद उड़ा लिए। सुबह लगभग 8 बजे जब व्यापारी दुकान से घर पहुंचे तो मेन गेट का टूटा ताला देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखी सारी कीमत की वस्तुएं गायब थीं। व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।














