
सादाबाद 16 नवंबर । साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले एक सप्ताह के भीतर करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है। बीती रात भी एक महिला सहित तीन व्यक्तियों ने साइलेंट अटैक के कारण दम तोड़ दिया, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है।शनिवार रात आगरा मार्ग स्थित एक शीत गृह पर व्यापारी नेता एवं रामलीला समिति में विभिन्न पदों पर रहे बालकिशन वर्मा उर्फ बल्लो पेंटर को अचानक अटैक आया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगरा बायपास मार्ग निवासी कुशल कारीगर छिंगा मिस्त्री की भी साइलेंट अटैक से मृत्यु हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाते समय ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मोहल्ला पजाया निकट वासुदेव विद्या मंदिर निवासी नवाब की पत्नी रुखसाना का भी साइलेंट अटैक से निधन हो गया। इससे पहले किशोर सिंघल की पत्नी क्षमा सिंघल (36 वर्ष), एलआईसी के बीमा अधिकारी अखिलेश मिश्रा की माता कृष्णा मिश्रा (81) और दो अन्य व्यक्तियों की भी हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है। इन लगातार हो रही मौतों से नगर में भय का वातावरण है। स्थानीय चिकित्सक डॉ. दानवीर सिंह का मानना है कि साइलेंट अटैक की एक प्रमुख वजह मिलावटी खाद्य पदार्थों का बढ़ता सेवन हो सकता है। उन्होंने लोगों को ऐसे खाद्य पदार्थों से बचने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है।














