
हाथरस 16 नवंबर । शहर के रामलीला मैदान में आयोजित 135वीं वार्षिक कंस वध एवं श्रीकृष्ण-बलराम लीला कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हाथरस उनके लिए घर जैसा है और वे इसकी सेवा पूरे मन और निष्ठा से करेंगे। उन्होंने मंच से ऊर्जा और नगर विकास विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक को पारदर्शी, सुरक्षित और आधुनिक विद्युत सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाएँ, क्योंकि यह व्यवस्था भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप एक अत्याधुनिक तकनीक है, जो बिजली वितरण को अधिक सटीक, सुव्यवस्थित और उपभोक्ता हितों के अनुकूल बनाती है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर अपनाना ऊर्जा सुधार की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कठोर निर्देश देते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित यदि किसी भी स्तर पर कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी गंभीरता से जाँच की जाए और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी और निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने लंबित विद्युत शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभा में उपस्थित जनता द्वारा हाथरस में सीवर लाइन और नाला निर्माण की मांग पर उन्होंने नगर विकास विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि हाथरस में बिजली की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाथरस की आवश्यकताओं का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए। मंत्री के साथ कार्यक्रम में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, अभिनव तिवारी, लाल बहादुर, उपखंड अधिकारी विशाल निषाद, संदीप कुमार यादव, सहायक अभियंता अजय कुमार, तथा अवर अभियंता अरुण कुमार, आयुष कंसल, पंकज चौबे और ऋतु कुमार मौजूद रहे। शहर के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार ने बायपास पर उनका स्वागत किया। नगर पालिका के ईओ रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मंत्री के आगमन पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनका पटका पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि यह आयोजन हाथरस रोट समिति की संरक्षक, सुप्रीम कोर्ट की प्रख्यात अधिवक्ता एवं हाथरस की बहू पौलोमी पावनी शुक्ला एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं भारत सरकार की भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया














