
हाथरस 16 नवंबर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सूर्य विश्वविद्यालय के आनंदपुरी कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र द्वारा इंदिरा नगर कॉलोनी की गीता पाठशाला पर शिव ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रातःकाल बीके शांता बहन के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी कुमारियों का एक समूह इंदिरा नगर पहुँचा, जहाँ ओम निवास पर विधिवत शिव ध्वज लहराया गया। ज्ञात हो कि गीता पाठशाला ब्रह्माकुमारीज संगठन की एक लघु इकाई है, जिसका उद्देश्य परमपिता परमात्मा शिव द्वारा प्रदत्त सत्य गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुँचाना है। इस अवसर पर बीके शांता बहन ने कहा कि सतयुग में हर घर मंदिर के समान होता है क्योंकि देव आत्माएँ पवित्र और गुणवान होती हैं। सतयुग एवं त्रेतायुग में शरीर निरोगी होते हैं और आत्मा दिव्य गुणों से संपन्न रहती है। उन्होंने बताया कि आज गीता पाठशालाएँ घर-घर में पवित्रता, आध्यात्मिकता और कमल-पुष्प समान जीवन जीने की प्रेरणा देने का कार्य कर रही हैं। बीके शांता बहन ने कहा कि आज हर घर में क्लेश, दुख और चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में परमपिता परमात्मा सत्य गीता ज्ञान देकर मनुष्य को अवगुणों से दूर करते हैं, जिससे जीवन में शांति, संतुलन और सद्भाव का संचार होता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा द्वारा दिया गया ज्ञान सांप्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिक एकता को भी बढ़ावा देता है। कार्यक्रम स्थल पर सद्भावना के नारों से वातावरण गुंजित हो उठा। शिव ध्वजारोहण कार्यक्रम में बीके वंदना बहन, बीके लक्ष्मी बहन, बीके पूजा बहन, पूर्व सहायक कोषाधिकारी जितेंद्र आर्य, दाऊदयाल अग्रवाल, सरोज बहन, अंबिका बहन, केशव देव, गजेंद्र भाई, सरस्वती माता, मंजू, विनीता, राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।














