
हाथरस 16 नवंबर । प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ऐ.के. शर्मा के हाथरस आगमन पर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर सम्मान प्रकट किया। मंत्री ए.के. शर्मा हाथरस के रामलीला मैदान में आयोजित वार्षिक कंस वध एवं श्रीकृष्ण-बलराम प्रस्थान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। उनके आगमन को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा और शहर में सफाई व्यवस्था, मार्ग व्यवस्थाएँ एवं अन्य तैयारियों को विशेष रूप से दुरुस्त किया गया था। मंत्री के स्वागत और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।















