
हाथरस (मुरसान) 16 नवंबर । क्षेत्र के गांव में अपनी बुआ के घर कार्यक्रम में गई युवती के साथ छेड़खानी की गई। आरोप है कि विरोध करने पर चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव निवासी युवक का कहना है कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8 बजे मथुरा जिले के गांव की रहने वाली उसकी साली अपनी बुआ के यहां गांव नगला अन्ता आई हुई थी। युवक का कहना है कि साली ने उसे फोन पर बताया कि छोटू निवासी नगला अन्ता ने उसके साथ छेडख़ानी की है और विरोध करने पर मारपीट की है। युवक ने जब अपने भाई व उसकी पत्नी को नगला अन्ता भेजा तो आरोपी हरिश्चन्द, राजू निवासी नगला अन्ता ने उनको पकड़ लिया और सुरजीत ने जान से मारने की नीयत से फरसा मार दिया। जिससे उसके सिर में 25 टांके आये और पत्नी के सिर में छोटू ने फरसा मार दिया। जिससे उसके सिर में 12 टांके आए हैं। इस दौरान जब साली के माता पिता बचाने आए तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया है। उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर जा रही है।














