
हाथरस (मुरसान) 16 नवंबर । क्षेत्र के गांव महामोनी के रहने वाले एक युवक की बाइक को पास के गांव के तीन लोग तमंचा के बल पर छींनकर ले गए थे। पीड़ित के शिकायत के 3 महीने बाद मुरसान पुलिस ने सुनवाई की है। सोनवीर निवासी महामौनी मुरसान का कहना है कि 6 अगस्त की रात 9 बजे पास के गांव के प्रीतम, अनिल उर्फ नैहना व विजय निवासी सुसावली मुरसान उसकी बाइक को जबरन तमंचे के बल पर छींन कर ले गये थे। जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाना मुरसान पर की थी और 16 अक्तूबर को थाने से पुलिस द्वारा एक झूठा व गलत सूजहनामा लगाकर व अन्य किसी व्यक्ति को फोटो खीचकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जब पीड़ित इसकी शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के पास गया तो 3 महीने बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित सोनवीर ने पुलिस से मांग की है कि उसकी बाइक को बरामद किया जाए। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि पुराना मामला है, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।














