
हाथरस 16 नवंबर । सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तहत बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में मेगा रस्साकशी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 20 विद्यालयों से 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने खेल प्रशिक्षकों के साथ उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। लड़कों और लड़कियों की अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अद्भुत शक्ति, तालमेल, संतुलन और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दर्शकों की तालियाँ भी खूब बटोरीं। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों के लिए टेंट, विश्राम कक्ष, चिकित्सा सुविधा, पौष्टिक भोजन, ट्रॉफियाँ, प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी खेल आवश्यकताएँ बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई गईं। इस मेगा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमता को मजबूती प्रदान की, बल्कि उनमें टीमवर्क, सामूहिकता और खेल भावना को भी और अधिक सुदृढ़ किया।














